scorecardresearch
 

दिल्ली: श्रम मंत्रालय के 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग सील

दिल्ली में श्रम मंत्रालय के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. श्रम मंत्रालय को शनिवार और रविवार दो दिन बंद रखा जाएगा. इस दौरान मंत्रालय की अलग-अलग जगहों पर सैनिटाजेशन का काम किया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
  • श्रम मंत्रालय में फैला कोरोना संक्रमण

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब श्रम मंत्रालय भी आ गया है. श्रम मंत्रालय के कुल 24 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट सामने आने के बाद बिल्डिंग को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

श्रम मंत्रालय शनिवार और रविवार दो दिन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान मंत्रालय के कमरों को सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों की ट्रेसिंग की जा रही है. संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन रहने को कहा गया है.

श्रम शक्ति भवन को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 17 मरीज हाई रिस्क में हैं. उनसे कहा गया कि सात दिनों के लिए क्वारनटीन रहें.

Advertisement

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर लक्षण दिखे तो खुद टेस्ट कराकर दफ्तर को सूचित करें. उनसे संपर्क में आने वाले किसी भी कर्मचारी को दिक्कत हो तो वर्क फ्रॉम होम भी वे कर सकते हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी में 36,824 हो गई है, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 22,212 है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 1,214 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं इलाज के बाद 13,398 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार

कोरोना वायरस का कहर देश में तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,779 हो गई है, वहीं कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,54,329 है. कोरोना संक्रमण के चलते देश में अब तक 8,884 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement