उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने वाले डॉक्टर का कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आभार जताया है. प्रियंका ने पत्र लिखकर डॉक्टर तौसीफ हैदर की सेवा को सलाम किया और उन्हें धन्यवाद कहा. डॉक्टर तौसीफ हैदर कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए थे.
गौतरलब है कि लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी के जरिए उपचार शुरू हुआ है. प्लाज्मा थेरेपी और एंटीबॉडी टाइटर किट के उपयोग की आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को अस्पताल के ही डॉक्टर तौसीफ हैदर समेत दो लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था. ये दोनों ही कोरोना से संक्रमित थे और उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस का सटीक इलाज या टीका अभी बना नहीं है. दुनियाभर में डॉक्टर कोरोना वायरस के मरीज़ों को बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपना रहे हैं. और इस बीच कोरोना से लड़ने का जो तरीका बार बार सुनने में आ रहा है. वो है प्लाज़्मा थेरेपी या कॉनवेल्सेंट प्लाज़्मा थेरेपी. ऐसा माना जाता है कि सार्स, एच1एन1 और मर्स जैसे खतरनाक वायरस के इलाज में इस थेरेपी ने कमाल किया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग से अच्छे नतीजों के संकेत मिल रहे हैं. दुनियाभर के विशेषज्ञों के पास जब कोई उपचार नहीं है, तब प्लाज्मा थेरेपी आशा की किरण बनकर उभरी है.