scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में जारी कोरोना वायरस का कहर, 3000 के पार पहुंचा कुल केस का आंकड़ा

कोरोना वायरस का असर देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. राज्य में अबतक कुल केस का आंकड़ा 3 हजार के पार चला गया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का असर (फोटो: PTI)
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का असर (फोटो: PTI)

  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर
  • 3000 के पार पहुंचा कुल केस का आंकड़ा
  • देश में अबतक पहला ऐसा राज्य

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार सुबह दस बजे तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 3000 का आंकड़ा पार कर गई है. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है, जहां कोरोना वायरस के केस ने 3000 का आंकड़ा पार किया है.

राज्य सरकार के द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 165 नए केस सामने आए हैं. जिसके साथ ही राज्य का कुल आंकड़ा 3081 हो गया है. इनमें से 107 नए केस सिर्फ मुंबई से ही सामने आए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिनमें सबसे ज्यादा मुंबई शहर से ही हैं. साथ ही 300 से अधिक लोग इस महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केस में लगातार उछाल आया है. चिंता की बात ये है कि यहां पर कई स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद कई लोगों को क्वारनटीन करने का फैसला लिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रवासी मजदूरों को लेकर हुई थी चिंता

एक तरफ जहां महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उस बीच बीते दिनों जो प्रवासी मजदूरों की तस्वीर सामने आई थी उसने हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया था. एकाएक हजारों की संख्या में मजदूर बांद्रा के रेलवे स्टेशन पर जुट गए थे उन्हें उम्मीद थी कि ट्रेन उन्हें घर ले जाएगी. इस उम्मीद के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई थीं.

अगर देशभर की बात करें तो गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी देश में कोरोना वायरस के 12380 केस सामने आए हैं, इनमें 414 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 1400 से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement