कोरोनावायरस (Coronavirus cases) के पिछले चौबीस घंटों के अंदर 16, 862 नए मामले (COVID-19 New cases) सामने आए है. ये कल यानि गुरुवार के चौबीस घंटों के आंकडे की तुलना में 11.2% कम हैं. कुल मिलाकर अब तक भारत में कोविड-19 के 3,40,37,592 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 379 मौतें भी चौबीस घंटों में हुई है. सर्वाधिक कोरोना से मौत हरियाणा (Haryana COVID-19 Death Toll ) में हुई हैं, वहीं केरल (Kerala Coronavirus update) में 96 लोगों ने अपनी जान कोरोना के कारण 24 घंटों में गंवाई है.
जिन राज्यों से सर्वाधिक कोरोना के केस सामने आए हैं, उनके बारे में जान लीजिए. केरल (Kerala Coronavirus New cases) से 9,246, महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus New cases) से 2,384, तमिलनाडु (Tamil nadu Coronavirus New cases) से 1,259, मिजोरम (Mizoram Coronavirus New cases) से 901 और आंध्र प्रदेश से 540 मामले सामने आए हैं. खास बात ये है कि 84.98% कोरोना के कुल मामले पिछले चौबीस घंटों में इन्हीं पांच राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. केरल से तो अकेले ही देश के कुल नए मामलों का 54.83% रिपोर्ट किया गया है.
देश का कोरोना रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है, अब ये 98.07% हो चुका है. रिकवरी रेट का ये प्रतिशत मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले चौबीस घंटों के अंदर 19, 391 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इस तरह इस वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या देश में अब कुल मिलाकर 3,33,82,100 हो गई है.
एक्टिव केस अब महज 2,03,678 रह गए है . एक्टिव केस की ये संख्या 216 दिनों में सबसे कम है. चौबीस घंटों के अंदर 2,908 कोविड के एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में लगातार वैक्सीनेशन का आंकड़ा सुधर रहा है, 30,26,483 लोगों को कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में वैक्सीन लगा है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 11,80,148 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. अब तक कुल मिलाकर 58 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड सैंपल की जांच देश में हो चुकी है. कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.42 प्रतिशत है, ये पिछले 112 दिनों में 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 1.43 प्रतिशत है जो 46 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.