scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 2.46% दैनिक संक्रमण दर, बीते 24 घंटे में 35,662 नए मरीज, 281 मौतें

Covid-19 in India: भारत में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर (Daily Positivity Rate) 2.46 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर (Weekly Positivity Rate) 2.02 प्रतिशत है, जो पिछले 85 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.

Advertisement
X
Corona Active Cases in India Latest Updates today 18 sept 2021
Corona Active Cases in India Latest Updates today 18 sept 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,662 नए मरीज
  • बीते एक दिन में 33,798 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • बीते 24 घंटे के 281 कोरोना मरीजों की मौत

Corona in India Latest Updates: भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 35,662 नए मामले सामने आए हैं, जो कल जारी 17 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में  3.7% अधिक हैं. जबकि एक दिन में 33,798 कोरोना मरीज रिकवर/ठीक हुए हैं. देश में अब कोरोना के उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या 3,40,639 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.02% है.

दैनिक संक्रमण दर (Daily Positivity Rate) 2.46 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर (Weekly Positivity Rate) 2.02 प्रतिशत है, जो पिछले 85 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,26,32,222 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.65% प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों पर एक नजर....

  • बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल नए केस- 35,662
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 33,798
  • बीते 24 घंटे में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा- 281
  • कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,34,17,390
  • अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,26,32,222
  • कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,44,529
  • कुल एक्टिव केस- 3,40,639
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 88.01% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 65.22% नए केस हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 281 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 131 कोविड मरीजों की मौत हुई तो वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 67 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.65% है.

Advertisement

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस

राज्य का नाम  नए मामलों की संख्या
केरल  23,260
महाराष्ट्र 3,586
तमिलनाडु 1,669
मिजोरम 1,476
आंध्र प्रदेश 1,393
State wise Corona Cases in India (DIU report)

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर यानी 17 सितंबर को देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं. 

भारत की आबादी के 18+ वाले 63.1% लोग कम से कम एक डोज ले चुके हैं, जबकि 18+ वाले 20.9% लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. इससे पहले 27 अगस्त, 31 अगस्त और 6 सितंबर को देश में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए थे. 

Vaccination latest updates

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,07,80,273 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. जिनमें से 14,48,833 सैंपलों की जांच कल यानी शुक्रवार को की गई. 


 


 

Advertisement
Advertisement