scorecardresearch
 

गुजरातः दो हफ्ते में बनेगा 900 बेड का कोविड अस्पताल, 150 ICU और 150 वेंटिलेटर होंगे

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार दो हफ्ते में 900 बेड का कोविड अस्पताल बनाने जा रही है. इस अस्पताल में 150 आईसीयू बेड और 150 वेंटिलेटर होंगे. इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में 500 बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
गुजरात में 34 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो-PTI)
गुजरात में 34 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड पर बन रहा अस्पताल
  • अस्पताल बनाने में डीआरडीओ की मदद ले रही सरकार

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड की कमी भी होने लगी है. गुजरात में संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. वहां भी कोरोना मरीजों ने बेड न मिलने की शिकायत की है. इसलिए अब सरकार अगले दो हफ्ते में एक नया अस्थाई अस्पताल शुरू करने जा रही है. इस अस्पताल में 900 बेड होंगे. गुजरात सरकार ये अस्पताल डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के साथ मिलकर तैयार कर रही है.

ये अस्पताल गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेंशनल सेंटर के GMDC ग्राउंड पर बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 900 बेड वाले इस कोविड अस्पताल में 150 आईसीयू बेड और 150 वेंटिलेटर होंगे. साथ ही सभी 900 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा होगी. इसके अलावा अगर आगे जरूरत पड़ती है, तो इसमें 500 बेड और बढ़ाए जा सकते हैं. इस अस्पताल में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सुविधा भी होगी.

अस्पातल में इंटेन्सिव और क्रिटिकल केयर फैसिलिटी भी होगी. यहां मरीजों के टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था भी होगी, जबकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए अलग टॉयलेट होगा. अस्पताल में मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लोगों के खाने की सुविधा भी होगी.

सरकार ने हायर एंड टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रमुख सचिव अंजू शर्मा को इस अस्पताल को चलाने की जिम्मेदारी दी है. गुजरात यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. हिमांशु पांड्या और डीआरडीओ के कर्नल बी चौबे समेत कई सरकारी अधिकारी इस अस्पताल को तैयार करने में मदद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अंजू शर्मा और कर्नल चौबे को इस अस्पताल को दो हफ्ते में शुरू करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

गुजरात में 24 घंटे में साढ़े 6 हजार से ज्यादा नए मामले
गुजरात में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां मंगलवार को बीते 24 घंटे में 6,690 नए मामले सामने आए. 67 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा 2,251 मामले अहमदाबाद में आए हैं. गुजरात में अब तक 3,60,044 मामले सामने आ चुके हैं और 4,919 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 34,555 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement