देश में कोरोना वायरस के मामले एक तरफ जहां कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं कई राज्यों ने तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. कई राज्य सरकारों का कहना है कि एक मई से उनके यहां वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पाएगा और इसकी वजह उन्होंने वैक्सीन की किल्लत बताई है.
इन राज्यों ने खड़े किए हाथ
मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 1 मई तक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही टीका उपलब्ध होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू कर दिया जाएगा.
गुजरात में भी हाल कुछ ऐसा ही है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि 1 मई से वैक्सीन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन का पूरा स्टॉक नहीं आया है. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद 15 मई तक पूरी तरह से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.
बिहार में भी एक मई से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डो़ज मिलने के आसार नहीं हैं. इसमें देरी हो सकती है. बिहार में एक मई को वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं होगा. वैक्सीन की किल्लत के बीच यह फैसला लिया गया है. 5.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि इस बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे. एक मई से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी थी.
बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का जो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होना था उसमें विलंब हो सकता है. क्योंकि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान अभी संक्रमित लोगों को बचाने में है.
दिल्ली,पंजाब समेत इन राज्यों में भी वैक्सीन की किल्लत
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी वैक्सीन की कमी की समस्या बताई है. सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों संग बैठक भी की है और तीन महीने में दिल्ली के लोगों को वैक्सीनेट करने को लेकर प्लान भी बनाया है. इसके अलावा पंजाब, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी 1 मई से नया चरण शुरू होने में असमर्थता जताई है.
देश में कोरोना के नए मामले
देश में गुरुवार को 24 घंटे में 3.79 लाख केस सामने आए जबकि 3645 लोगों की मौत हुई. केस और मौतों के मामले में ये अबतक का रिकॉर्ड है. 24 घंटे में कुल 3,79,257 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में फिलहाल 30,84,814 केस हैं.
महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी के मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,159 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 771 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में 4192 नए मामले और 82 कोरोना मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 64018 है. मौजूदा समय में 41,19,759 लोग होम क्वारंटीन में हैं. वहीं 30,118 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. सूबे में 6,70,301 सक्रिय मरीज हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 395 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा राजधानी में 24235 संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. सूबे में संक्रमण दर भी 32.82 प्रतिशत है. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97,977 हो गई है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 53,440 मरीज हैं. दिल्ली मे35,924 कंटेनमेंट जोन हैं.
यूपी में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35156 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 25,613 लोग ठीक भी हुए हैं. इस दौरान सूबे में कोरोना से रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आए के साथ ही सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 हो गई है. अबतक कुल 8,96,477 लोग ठीक हुए हैं. सूबे में कोरोना से अबतक 12,238 लोग जान गंवा चुके हैं.
अन्य राज्यों का हाल
झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 5961 नए केस सामने आए हैं जबकि 145 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है. वहीं, राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में 17269 नए केस सामने आए हैं और 158 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है. गुजरात में कोरोना के 14327 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9544 लोग ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में सूबे में 180 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3474 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों ने बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते जान गंवाई है. अबतक जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 144154 लोग ठीक हुए हैं.