ओडिशा में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, अब यहां भी एक दिन में करीब 2 हजार तक केस आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 1,977 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 54,630 तक पहुंच गई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में महामारी की वजह से 10 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ओडिशा में अब तक 37,900 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 16,353 है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में जिन 10 लोगों की मौत हुई उसमें सबसे ज्यादा गंजम जिले में 4 लोगों की मौत हुई. साथ ही तीन की पुरी जिले और संबलपुर, कटक, और सुंदरगढ़ से एक-एक मरीज की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश में करीब 4 हजार केस
पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से 1,241 का पता क्वारनटीन सेंटर्स में लगा, जबकि 736 मरीज लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए. खोर्धा जिले में सर्वाधिक 332 मामले दर्ज किए गए हैं.
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में आज शुक्रवार को 20 नए कोरोना केस सामने आए और जबकि 14 लोग ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,836 मामले सामने आ चुके हैं. 3,836 केस में से 1,334 एक्टिव केस हैं जबकि 2,449 मरीजों का इलाज हो चुका है. राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौत मंडी में हुई जहां 6 लोग मर चुके हैं.