कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में दहशत है. दुनिया भर में कुल 1,98,412 लोग कोरोना की चपेट में हैं जबकि 7,984 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप समेत दुनिया के प्रभावित देशों में सड़कें सूनी हैं और माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा है. चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. अमेरिका में कोरोना से 26 और लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 112 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: पुणे में एक और पॉजिटिव केस, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 141
इटली में मौत का आंकड़ा 2500 के पार
वुहान से फैले कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में इटली में 368 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2503 तक पहुंच गया है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही 3,526 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 506 हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को तोड़ने वाला 5वां देश बना भारत, दवा बनाने में मिलेगी मदद
स्पेन में एक दिन में 191 लोगों की मौत
ईरान में कोरोना से 135 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 988 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 16,169 हो गई है. ईरान के अलावा स्पेन में पिछले 24 घंटे में 191 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 533 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 11,826 लोग संक्रमित हैं.
दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत
चीन 3,237
इटली 2503
ईरान 988
स्पेन 533
फ्रांस 175
अमेरिका 112
ब्रिटेन 71
दक्षिण कोरिया 84
नीदरलैंड 43
जापान 29
स्वीट्जरलैंड 27
भारत 3
जर्मनी 26
फिलीपींस 14
इराक 11