चीन में कोरोना को लेकर क्या स्थिति है कुछ भी नहीं कहा जा सकता. चीनी जनता द्वारा विद्रोह की स्थिति बना देने के बाद चीनी सरकार ने कोविड नियमों में ढील दे दी है. लेकिन इसके बाद कोरोना चीन में आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है.
राजधानी बीजिंग के मुर्दाघर कोरोना से मची तबाही की बात कह रहे हैं. रायटर्स के अनुसार बीजिंग के दर्जन भर से ज्यादा श्मशान स्थल पर पहले ज्यादा काम हो रहा है. अमेरिका की एक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दावा किया है कि नए साल में चीन में कोरोना का महाविस्फोट होने जा रहा है.
90 दिनों में चीन की 60 फीसदी और दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी कोविड पॉजिटिव
इस बीच महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग (Eric Feigl-Ding) ने चीन और दुनिया में कोरोना को लेकर जो भविष्यवाणी की है वो हिला देने वाली है. एरिक फिगल डिंग ने दावा किया है कि प्रतिबंध हटने के बाद से चीन में अस्पताल पूरी तरह चरमरा गए हैं. महामारी विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों चीन की 60 फीसदी से कम आबादी और दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. इसकी वजह से होने वाली मौत की आशंका लाखों में हो सकती है.
हो सकता है कि आप एरिक फिगल डिंग के दावों को अतिशयोक्ति मानें, लेकिन उनका दावा है कि 2021 के कोरोना विस्फोट पर उनका दावा सही साबित हुआ था.
अब दिन में नहीं, घंटे में डबल होंगे चीन में कोरोना के केस
महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग का ट्विटर बायो महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री बताता है. वे 16 सालों तक हॉर्वर्ड में भी काम कर चुके हैं. उनका दावा है कि चीन में अब कोरोना केस के दोगुना होने में कई दिन नहीं लगेंगे. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि दोहरीकरण का समय अब संभवतः घंटे में होगा. इस बात को हमें समझ लेना चाहिए.
5) Example—cremation in Beijing nonstop. Morgues are overloaded. Refrigerated containers needed. 24/7 funerals. 2000 bodies backlogged for cremations. Sound familiar? It is spring 2020 all over again— but this time for China, emulating more Western-mass infection approach. 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/qppg1o6n9k
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 19, 2022
उनके मुताबिक अगर केस एक दिन से कम में डबल होते हैं तो R वैल्यू की गणना मुश्किल हो जाती है, क्योंकि इतनी तेजी से PCR टेस्ट करना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. कहने का अर्थ है कि चीन और दुनिया बड़ी मुश्किल में है.
2000 शवों का अंतिम संस्कार किया जाना बाकी
एरिक फिगल डिंग के अनुसार मेनलैंड चीन में होने वाली मौतों को चीन के बाहर बेहद कम रिपोर्ट किया जा रहा है. बीजिंग में अस्पतालों, अंतिम संस्कार पार्लरों और अंतिम संस्कार से जुड़े बिजनेस श्रृंखलाओं के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि मौतों में तेज वृद्धि के कारण अंतिम संस्कार से जुड़े काम तेजी से बढ़े हैं.
एरिक फिगल डिंग ने उदाहरण देकर अपनी बात को समझाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजिंग में अंतिम संस्कार नॉनस्टॉप चल रहा है. मुर्दाघर भरे हुए हैं. अस्पतालों को रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता है. उनका दावा है कि बीजिंग में 2000 शवों का अंतिम संस्कार किया जाना है. उन्होंने कहा कि क्या ये 2020 जैसा नहीं मालूम पड़ता है.
चीन के शहरों में बुखार और दर्द की दवाई Ibuprofen खत्म
चीन में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है, इसके बारे में बताते हुए एरिक फिगल डिंग एक उदाहरण देते हुए ट्वीट करते हैं. 'पश्चिमी देशों के लोग सोचते हैं कि चीन में बुखार और एंटीबायोटिक से जुड़ी दवाओं की कमी है. लेकिन इंतजार कीजिए जब तक कि चीन अपने उत्पादन का रुख निर्यात से हटाता नहीं है. झू हाई शहर में लोग बुखार और दर्द की दवाई (Ibuprofen) खरीदने के लिए दवा की फैक्ट्री ही पहुंच गए क्योंकि मार्केट में ये दवाई ही खत्म हो चुकी है.'
महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग का दावा है कि इस वक्त कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन का लक्ष्य है कि जिसे संक्रमित होना है उसे संक्रमित होने दो, जिसकी जान जाती है उसकी जाने दो, जल्दी संक्रमण का मतलब जल्दी जल्दी मौतें हैं, फिर जल्दी पीक आएगा और फिर जल्दी उत्पादन शरू होगा.
बता दें कि चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग अभी भी चीन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5,235 ही बताता है. ये डाटा 2019 में वुहान में कोरोना होने के बाद चीन में हुई मौतों का है.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में प्रतिबंध हटाने के बाद से चीन ने अपनी 1.4 बिलियन की आबादी को जहां तक संभव है घर में रहने के लिए कहा है.