कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी पड़ने लगी है. देश के कई बड़े अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. अब दिल्ली एम्स में भी ऑक्सीजन की कमी और बेड नहीं होने से करीब घंटे भर तक एमरजेंसी में नए मरीजों की भर्ती रोक दी गई.
दिल्ली एम्स की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण ऑक्सीजन पाइपलाइन को फिर से ऑर्गनाइज किया जा रहा था. इस वजह से करीब घंटे भर तक नए मरीजों की भर्ती नहीं की गई. लेकिन अब फिर से मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाने लगा है.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एमरजेंसी में तकरीबन 100 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. ये संख्या उन 800 मरीजों से अलग है, जिनका इलाज पहले से ही एम्स के बाकी सेंटर्स पर हो रहा है. शनिवार को मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिस वजह से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपलाइन को फिर से ऑर्गनाइज किया जा रहा था. इस वजह से एमरजेंसी में घंटे भर तक नए मरीजों की भर्ती नहीं की गई.
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में यहां 3.32 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 24.28 लाख हो गई. 24 घंटे में 2,263 मरीजों की मौत हो गई.
वहीं, बात अगर दिल्ली की करें, तो यहां भी कोरोना रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 24,331 नए मामले सामने आए. 348 मौतें हुईं. मौतों का ये आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में फिलहाल 92,029 मरीजों का इलाज चल रहा है.