तमिल नाडु में भी बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है. 12-14 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल (CoWin Portal) और सरकार की ओर से बताएं गए अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है. सरकार की ओर से इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ (Corbevax Vaccine) टीके की खुराक दी जाएगी.