scorecardresearch
 

Corona Vaccination : अब 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों को बूस्टर डोज पर भी बड़ा फैसला

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Corona Vaccination- 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
Corona Vaccination- 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका
  • अभी तक 15 साल से 18 साल के बच्चों को दी जा रही थी वैक्सीन

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी. 

बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित- मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. 

 


अभी 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाई जा रही थी वैक्सीन

भारत में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. अब 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,503 मामले सामने आए हैं. वहीं, 4,377 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में एक्टिव केस 36,168 रह गए हैं. यह 675 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, 680 दिन में कोरोना के केस भी सबसे कम मिले हैं. देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement