देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस के हवाले है. पुलिस लॉकडाउन के दौर में कई परिवारों के लिए देवदूत बनकर आ रही है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से सामने आया है. जांबिया से एक शख्स ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद ग्रेटर कैलाश के एसएचओ महिला की मदद को आगे आए.
दरअसल ग्रेटर कैलाश में एक 82 वर्ष की बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ रहती है. महिला का एक बेटा जांबिया में रहता है, वहीं दूसरा बेटा भारतीय सेना में है. महिला के पति हाल ही में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. लॉकडाउन के बीच में ही महिला के अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो गई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बुजुर्ग महिला के अपार्टमेंट में लिफ्ट ही टूट गई थी. यही वजह थी कि महिला अपने पति से मिलने अस्पताल में भी नहीं जा पा रही थी, यहां तक कि उसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सामान भी मुहैया नहीं हो पा रहा था.
यह भी पढ़ें: LIVE: अब तक देश में 1 लाख 86 हजार कोरोना टेस्ट, 4.3 % पॉजिटिव
तत्काल मौके पर पहुंचा अधिकारी
जांबिया में रहने वाले बेटे ने ग्रेटर कैलाश के एसएचओ को फोन किया कि उसकी मां घर में अकेले रह रही है. उसे तत्काल मदद की जरूरत है. बीट इंचार्ज एचसी रवींद्र को जैसे ही फोन पर सूचना मिली, वे तत्काल ग्रेटर कैलाश स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
SHO ने सही कराई लिफ्ट
लॉकडाउन की वजह से लिफ्ट की मेंटिंनेंस कर रहे कंपनी से संपर्क कर पाना आसान नहीं था. हालांकि किसी तरह से अधिकारी ने जोर लगाया और लिफ्ट को सही करा दिया. पुलिस की ओर से मिली इस मदद के लिए मां और बेटे ने उन्हें शुक्रिया कहा. तमाम बोझ के बाद भी पुलिसकर्मी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.