scorecardresearch
 

कोरोना: रोज 13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का प्लान, कल पूरे देश में एक साथ ड्राई रन

रिपोर्ट में लिखा है कि हमने अनुमान लगाया है कि देश में स्थानिक संतुलन प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 15,645 लोगों के टीकाकरण की जरूरत है जबकि यहां तो सरकार का लक्ष्य प्रतिदिन 13 लाख नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का है.

Advertisement
X
अगले हफ्ते शुरू होने वाला है टीकाकरण प्रोग्राम.
अगले हफ्ते शुरू होने वाला है टीकाकरण प्रोग्राम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिल चुकी है अनुमति
  • 8 तारीख को पूरे देश में 'ड्राई रन' किया जाएगा
  • अगस्त महीने तक 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का प्लान

एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 'सरकार द्वारा पहले फेज में 13 लाख लोगों के प्रतिदिन टीकाकरण के लक्ष्य से कोविड-19 को तेजी से रोका जा सकेगा. भारत अगले हफ़्तों में टीकाकरण के प्रोग्राम को देशभर में शुरू करने वाला है, चूंकि ड्रग रिलेटेड सरकारी रेगुलेटरीज ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. इसके अलावा DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी बीते दिनों मंजूरी दे दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सरकार साल 2021 के अगस्त महीने तक 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का प्लान बना चुकी है. जिसका अर्थ है कि इसके लिए हर रोज 13.27 लाख डोज उपयोग की जाएंगी.

रिपोर्ट में लिखा है कि इसकी कीमत जीडीपी का करीब 0.3% से 0.4% करीब तक आएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक डोज को लगाने का प्रशासनिक खर्चा करीब-करीब 100 से 150 रुपए के बीच आएगा, इसके अलावा एक डोज की कीमत करीब 250-300 रुपए होगी. इस तरह एक वैक्सीन की दो डोज की कीमत करीब 700-900 रुपए के बीच आएगी.

देखें- आजतक LIVE TV

रिपोर्ट में लिखा है कि ''हमने अनुमान लगाया कि देश में स्थानिक संतुलन (endemic equilibrium) प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 15,645 लोगों के टीकाकरण की जरूरत है. इसका अर्थ है कि पूरे देश के टीकाकरण के बिना भी अगर 15,645 लोगों का टीकाकरण एक दिन में किया जाए, तब भी भारत बिना पूरी आबादी को वैक्सीन लगाए ही कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रण में कर सकता है. लेकिन यहां तो सरकार का लक्ष्य 13 लाख कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन लगाने का है, इससे स्थानिक संतुलन (endemic equilibrium) को प्राप्त करने में बहुत ही कम वक्त लगेगा.

Advertisement

आपको बता दें देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले 8 जनवरी को पूरे देश में ड्राई रन किया जाएगा. इससे पहले, 2 जनवरी को पूरे देश में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया था. इससे पहले आंशिक तौर पर पहला ड्राई रन 28-29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर किया गया था.

गुजरात, पंजाब, असम और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, इसके बाद सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया था. एकबार फिर केंद्र सरकार पूरे देश में ड्राई रन करने जा रही है.

एसबीआई की ये रिपोर्ट ये भी रेखांकित किया है कि इतनी वैक्सीन प्रतिदिन लगाना कठिन कार्य है. रिपोर्ट में लिखा हुआ है 'एक दिन में 13 लाख लोगों को कवर करना एक मुश्किल काम है, लेकिन हमने देखा है कि कैसे सरकार ने 4 से 5 महीने में ही 12.5 करोड़ जनधन खातों को खोलकर दिखा दिया था, जिसमें प्रति दिन 8 लाख बैंक खाते खोले गए.''

Advertisement
Advertisement