देश में कोरोना महामारी विकराल रुप लेती जा रही है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 23 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जिसमें 6.39 लाख एक्टिव केस हैं. हालांकि इस दौरान 15.83 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश के ज्यादातर राज्य कोरोना से जूझ रहे हैं तो 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे में भी हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 1 हजार से भी कम है.
महाराष्ट्र में 1.48 लाख से ज्यादा और आंध्र प्रदेश में जहां इस समय एक्टिव केस क्रमशः 1,48,042 और 87,773 हैं तो अंडमान निकोबार में एक्टिव केस की संख्या 896 है तो अरुणाचल प्रदेश में 636 लोग कोरोना से बीमार हैं.
मेघालय में भी एक्टिव केस की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में कम है और यहां पर 610 एक्टिव केस हैं. इसी तरह केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी 566 एक्टिव केस हैं.
पिछले साल नए केंद्र शासित प्रदेश के रूप भारत के नक्शे पर आने वाले लद्दाख में 471 एक्टिव केस हैं. तो वहीं दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव में एक्टिव केस की संख्या 444 है.
2 राज्य ऐसे भी हैं जहां पर 400 से भी कम एक्टिव केस हैं. पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में इस समय 399 एक्टिव केस हैं तो मिजोरम में सबसे कम 300 एक्टिव केस हैं.