scorecardresearch
 
Advertisement
पॉजिटिव स्टोरीज

कोरोना संकट और स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें, लाल किले पर कैसी चल रही तैयारी

लाल किले पर चल रही तैयारी
  • 1/7

देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय में मनाया जा रहा है, जब हर ओर लोग कोरोना महामारी से त्रस्त हैं. महामारी की चपेट में रोजाना 50 हजार के आसपास लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में महामारी को फैलने से रोकने के लिए इस राष्ट्रीय पर्व पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. लाल किले पर किस तरह की तैयारी चल रही है, तस्वीरों से डालते हैं एक नजर... 

लाल किले पर चल रही तैयारी
  • 2/7

अब तक स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसकी भव्यता पहले जैसी नहीं होगी और हर बार की तुलना में इस बार थोड़ा अलग अंदाज में जश्न मनाया जाएगा.

सुरक्षा पर भी नजर
  • 3/7

राजधानी दिल्ली के लाल किला को सजाया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से एक बार तिरंगा फहराएंगे लेकिन इस बार समारोह में बहुत कुछ बदलाव कर दिए गए हैं.

Advertisement
लाल किला
  • 4/7

समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं, लेकिन इस बार की व्यवस्थाओं में कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस बार समारोह में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा. इससे पहले फोरग्राउंड पर हर साल करीब 3,500 स्कूली बच्चे मौजूद रहते थे.

दिल्ली
  • 5/7

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित बच्चों को प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने का मौका भी मिलता था. समारोह में सिर्फ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 बच्चे ही शामिल होंगे. इनमें भी हर एक में 6 फीट की दूरी रहेगी. 

लाल किले पर लहराता तिरंगा
  • 6/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि उनका भाषण 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक का हो सकता है. 

लाल किले पर चल रही तैयारी
  • 7/7

समारोह में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन उसकी अवधि को कम नहीं किया गया है. तैयारी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement