विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ट्रायल को रोक दिया है. WHO ने कहा कि कई देशों में ट्रायल होने के बावजूद ये दवा कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित नहीं हो रही है. इसलिए अब इसका ट्रायल बंद किया जाना चाहिए. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की सबसे ज्यादा पैरवी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी. (फोटोः गेटी)
2/9
WHO की एक्सपर्ट एना मारिया हेनाओ रेसट्रेपो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इतनी पैरवी करने के बाद भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) कई ट्रायल्स और स्टडीज में कोरोना इलाज के लिए सही साबित नहीं हुई है. (फोटोः गेटी)
3/9
एना मारिया ने कहा कि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तय किया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा का ट्रायल दुनिया के किसी भी देश में कोरोना मरीजों पर नहीं किया जाएगा. न ही कई देशों के समूह इस दवा के ट्रायल को जारी रखेंगे. (फोटोः गेटी)
Advertisement
4/9
एना ने कहा कि हमने जितनी भी स्टडी की उससे पता चलता है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की वजह से अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों की मृत्युदर में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि कुछ जगहों पर इसके नुकसान भी देखने को मिले हैं. (फोटोः गेटी)
एना मारिया ने कहा कि इस ट्रायल से सिर्फ उन कोरोना मरीजों को छूट मिल सकती है, जिनकी दवाओं में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की दवा पहले से चल रही हो. वे अपना कोर्स पूरा करके इसे खाना बंद कर दें. वह भी डॉक्टर की निगरानी में. (फोटोः गेटी)
6/9
ब्रिटेन में चल रहे रिकवरी नाम के ट्रायल में यह परिणाम सामने आया था कि एंटी मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) का कोरोना पॉजिटिव लोगों के इलाज में कोई योगदान नहीं है. इससे मरीजों को कोई फायदा नहीं दिख रहा है. (फोटोः गेटी)
7/9
दो दिन पहले अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के उपयोग और ट्रायल को रोकने के लिए अपनी मुहर लगा दी थी. (फोटोः गेटी)
8/9
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की पैरवी करते रहे. वो आरोप लगाते रहे कि WHO चीन का साथ दे रहा है. उसने कोरोना के बारे में दुनिया को सही जानकारी नहीं दी है. (फोटोः गेटी)
9/9
जबकि, WHO लगातार ये कहता रहा कि वह चीन का कोई राज नहीं छिपा रहा. उसने समय-समय पर कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी दुनिया के सामने रखी है. (फोटोः गेटी)