scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर

एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 1/6
कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने कई देशों से हवाई यातायात पर अभी रोक लगा दी है. ऐसे में कई ऐसे परिवार हैं जिनके अपने पर‍िजन विदेशों में फंस गए हैं. इन्हीं में से एक उदित भारद्वाज भी हैं. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के खैर इलाके के रहने वाले सुनील कुमार भारद्वाज व उनकी पत्नी संध्या भारद्वाज के बेटे उदित भारद्वाज इस समय फिलीपींस में है. उदित फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए वहां पर भी कॉलेज यूनिवर्सिटी सब बंद कर दिए गए हैं.
एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 2/6
उदित और उनके साथ अन्य छात्र जो हिंदुस्तान के हैं और वहां पढ़ाई कर रहे हैं, वह वापस आना चाहते हैं. वापस आने के लिए वह एयरपोर्ट पर आए तो पहले तो उनको टिकट इश्यू कर दिया गया लेकिन ऐन वक्त पर उनको एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मना कर दिया गया. छात्रों ने अब अपना वीडियो भेज कर भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनको वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए. उदित के पिता सुनील कुमार भारद्वाज कोच्चि में इंडियन नेवी में कार्यरत हैं. उनकी मां-पिता साथ में ही है.
एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 3/6
अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में रहने वाले उदित के मामा अभिषेक उपाध्याय ने कहा, "हम सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कैसे भी बच्चों को निकाल कर घर वापस पहुंचाया जाए. हमको बहुत चिंता हो रही है क्योंकि वहां पर उसने बताया कि कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां पर घर वाले सभी चिंता में डूबे हुए हैं क‍ि कैसे बेटा आएगा? उसकी टिकट भी हो गई थी लेकिन लास्ट समय पर उसको बोल दिया गया कि भारत की सरकार आपको अभी लेने में असमर्थ है. इंडिया में बच्चे के परिजन बहुत परेशान हैं. उसके साथ वाले बच्चों का भी फोन आ रहा है कि कैसे भी करके हम यहां से निकाल लें."
Advertisement
एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 4/6
उद‍ित के माामा ने आगे बताया, "उदित, मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वहां गया हुआ था. वह फिलीपींस के वेनेजुएला में रहते हैं. गवर्नमेंट बोल रही है कि 72 घंटे का समय है, जो जाना चाहते हैं, चला जाए, वरना 3 महीने तक कोई भी नहीं जा पाएगा. प्रतिबंध लगा दिया गया है. ज‍िसकी टिकट हो गई थी, उनके हाथ में बोर्डिंग पास भी मिल गया था. इमीग्रेशन में उनका सारा क्लियर हो गया था. लास्ट टाइम में एयर एशिया वालों ने मना कर दिया कि आपकी गवर्नमेंट ने इंडिया में लेने से मना कर दिया है. आपकी फ्लाइट स्थगित कर दी गई है"



एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 5/6
उधर, फिलीपींस से अपने मामा को उदित ने वीडियो भेजे हैं जिसमें उदित के साथ कई छात्र खड़े हुए हैं और वह भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको वापस हिंदुस्तान लाने का इंतजाम किया जाए.

एक वीडियो भेजते हुए कहा है, "हम लोग भारतीय छात्र हैं. हम फिलीपींस में है. हम लोगों को बताया गया कि कुछ ही घंटों में फिलीपींस लॉकडाउन होने वाला है. हम लोगों ने अपने-अपने टिकट एयर एशिया से बुक करें. दोपहर को हमको पता चलता है कि हमारी भारतीय सरकार ने इंडिया में आने से मना कर दिया है."
एयरपोर्ट पर खड़े रह गए भारतीय छात्र, सता रहा 3 महीने के लॉकडाउन का डर
  • 6/6
वीड‍ियो में अपनी समस्या बताते हुए छात्र कह रहे हैं, "फिलीपींस में जो भारतीय नागरिक हैं, उनको वहां आने से वाया मलेशिया आने से मना कर द‍िया है. हम लोग यहां एयर एशिया के काउंटर पर आए हैं जहां लोगों से बात की तो इन्होंने हमें बोर्डिंग पास भी दिए कि ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. उसके बाद बोर्डिंग के टाइम पर हमारे पास आते हैं कि आपकी बोर्डिंग नहीं हो सकती है क्योंकि आपके फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. हमने पूछा कि हमारी फ्लाइट क्यों कैंसिल कर दी गई है तो बताया कि मलेशियन गवर्नमेंट आपको अलाउड नहीं कर रही है."

वीड‍ियो में आगे कहा गया, "हमने जब उनसे पूछा कि कोई ऑफिशि‍यल अनाउंसमेंट या लिखित में है तो कुछ भी दिखाने से मना कर दिया. इन लोगों ने ढंग से बात नहीं की ना कुछ चीज बताई. हमारे कुछ दोस्त मलेशिया में थे उनके लिए फ्लाइट अरेंजमेंट कर दी गई है लेकिन यहां फिलीपींस में काफी स्टूडेंट है उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां जल्दी ही लॉकडाउन हो जाएगा फ‍िर कोई जा भी नहीं सकता. सरकार से हमारी मांग है हमारे लिए कुछ करें हम लोगों को वापस बुलाए. जो कुछ हो सकता है गवर्नमेंट हमारे लिए करें. हम लोग बहुत डरे हुए हैं. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमको यहां से निकाले. हमको सूचना भी उपलब्ध कराई जाए."
Advertisement
Advertisement