कोरोना के खिलाफ दुनिया हर में जंग जारी है. सभी देश कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिशें हो रही है. बाजार, मॉल्स, स्कूल-कॉलेज, सब बंद किए गए हैं. लेकिन इस बीच एक अस्पताल में बड़ी चूक भी देखने को मिली है. डॉक्टर की गलती से पूरा हॉस्पिटल को क्वारंटाइन करना पड़ा. यहां डॉक्टर स्पेन से वापस आया. उसे हल्का बुखार था. लेकिन ना तो डॉक्टर ने खुद जांच कराना सही समझा और ना ही अस्पताल ने. इस बीच उसी डॉक्टर ने ओपीडी में मरीजों को भी देखता रहा.
(Photo PTI)