यूपी के बहराइच में ऑक्सीजन की कमी का भयानक मंजर देखने को मिला है. यहां के जिला अस्पताल से वायरल वीडियो में एक बीमार मां को उसकी बेटी मुंह से ऑक्सीजन दे रही है. (बहराइच से राम बरन चौधरी की रिपोर्ट)
कोविड 19 के दूसरे चरण में देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौतों के बीच बहराइच में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज किस कदर हलकान हैं, इस वायरल वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है.
बहराइच में ऑक्सीजन की कमी कोई नई बात नहीं है लेकिन जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए मरीज के तीमारदार खुद आगे आ रहे हैं.
जब अपने परिजनों को वह ऑक्सीजन की कमी से तड़पते देखती हैं तो उनसे रहा नहीं जा जा रहा है और फिर जान जोखिम में डालकर खुद मुंह से मां को ऑक्सीजन दे रही हैं.