तुवालू (Tuvalu)ओशेनिया क्षेत्र का देश तुवालू कोरोना संक्रमण से अबतक बचा हुआ है. यह हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में स्थित देश है. यहां की आबादी 11,508 है. इसका पूरा क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है. इसके नजदीकी द्वीप हैं फिजी, सोलोमन आईलैंड, नाउरु, समोवा द्वीप समूह. वर्ष 2000 से यह संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है. विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक का भी ये हिस्सा है.(फोटोः गेटी)