scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव

कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 1/7
कोरोना वायरस से के मरीजों की संख्या 170 पहुंच गई है. जहां आम नागरिक सावधानी बरत रहे हैं वहीं सरकार ने कैदियों में वायरस  नहीं फैलने के लिए उत्तर प्रदेश की 71 जेलों में एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया  है.  जेल अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी भी कैदी को कोरोना कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है.

कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 2/7
जेल प्रशासन और सुधार सेवा विभाग द्वारा गठित पैनल की अध्यक्षता जेल अधीक्षक करेंगे.  यह निर्देश दिया गया है कि हर दिन जेलों का निरीक्षण किया जाए, कैदियों के लक्षणों को देखें और प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग मुख्यालय को भेजें.

कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 3/7
इसी के साथ जेल प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है कि कैदियों में मिलने जो परिजन आते हैं. उनकी लिमिट कम कर दी जाए. इसी के साथ उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग  की जाए.
Advertisement
कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 4/7
कुछ जेलों में, आइसोलेशन और  क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं.  जेल के एक अधिकारी ने कहा कि नए कैदियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन केंद्र में देखा जा रहा है. अगर उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई नहीं देते हैं तो उन्हें बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है.
कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 5/7
कैदियों द्वारा बनाए गए अब तक लगभग 15,000 मास्क कैदियों और जेल कर्मचारियों के बीच वितरित किए गए हैं.  कैदियों को साबुन, हैंडवाश और सैनिटाइजर भी प्रदान किए गए हैं.
कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 6/7
जेल के महानिदेशक आनंद कुमार ने कहा, "हम जेलों के अंदर हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं. जेल विभाग ने अदालतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमांड की कार्यवाही और परीक्षण करने का अनुरोध किया है. बता दें, कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता रहा है. मरीजों की संख्या हुई 160 से ऊपर हो गई है. वहीं नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कोरोना से निपटने को पुलिस तैयार, ऐसे करेगी कैदियों का बचाव
  • 7/7
कोरोना: जेल में बंद 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है पंजाब सरकार

देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने के कारण पंजाब सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है. सरकार की नजर खासतौर पर जेलों पर है. छोटे अपराधों पर बंद कैदियों को छोड़ने पर विचार किया जा रहा है. पंजाब के जेल मंत्री एसएस रंधावा ने बुधवार को कहा था, कि मैंने पंजाब सरकार को 2800 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है, जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए जेलों में बंद हैं. इसके अलावा 3000 अपराधी जो छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे. अभी अंतिम निर्णय लिया जाना है.
Advertisement
Advertisement