कोरोना: जेल में बंद 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है पंजाब सरकार
देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने के कारण पंजाब सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है. सरकार की नजर खासतौर पर जेलों पर है. छोटे अपराधों पर बंद कैदियों को छोड़ने पर विचार किया जा रहा है. पंजाब के जेल मंत्री एसएस रंधावा ने बुधवार को कहा था, कि मैंने पंजाब सरकार को 2800 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है, जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए जेलों में बंद हैं. इसके अलावा 3000 अपराधी जो छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे. अभी अंतिम निर्णय लिया जाना है.