भारत में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 23 लाख के पार जा पहुंचा है और ये 50 से 55 हजार के रोजाना औसत से बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद भारत में 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का असर बेहद कम यानी न के बराबर है. कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या को देखें तो भारत में यह आंकड़ा 46 हजार के पार जा चुका है. लेकिन इन 5 राज्यों में से सिर्फ एक राज्य में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा किसी भी राज्य में 9 से ज्यादा की मौत नहीं हुई है. दिलचस्प बात ये है कि मिजोरम भारत का अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
भारत के इन 5 सबसे कम केस वाले राज्यों में सबसे ऊपर लद्दाख है जहां कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1717 है, जिसमें से 1,237 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस राज्य में सिर्फ 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
इसके बाद चौथे स्थान पर अंडमान निकोबार राज्य है जहां कोरोना के मामलों की संख्या 1,625 पहुंच चुकी है. इसमें से 709 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. हालांकि यहां 20 मरीज इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
मेघालय इस मामले में तीसरे स्थान पर है जहां कोरोना के कुल 1,114 मामले सामने आए हैं और इसमें से 498 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीजों की जान गई है.
सिक्किम सबसे कम मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां कुल पुष्ट मामलों की संख्या 913 है. जिसमें से 534 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सिर्फ 1 है.