जन्मजात इम्यून सिस्टम हमारी शरीर के उन हिस्सों से बनता है जैसे- त्वचा, म्यूकस मेंब्रेन आदि. इसके साथ लगे होते हैं फैगोसाइट्स, एंटीमाइक्रोबियल प्रोटीन्स और हमलावर कोशिकाएं जो छींक, खांसी, जुकाम आदि से बचाती है. तभी आपकी नाक जुकाम में लाल हो जाती है. यह आपकी नाक में चल रहा हमारे इम्यून सिस्टम का युद्ध होता है. (फोटोः रॉयटर्स)