scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?

कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 1/8
कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस बीच पूरे देश से जिस तरह से कोरोना योद्धा के तौर पर पुलिस-डॉक्टर-मीडिया, हेल्थ वर्कर्स और सफाईकर्मी आदि अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. देशवासी उनके लिए भीतर से दुआएं कर रहे हैं. अपनी जान जोख‍िम में डालकर दूसरों की सेवा करना आसान काम नहीं है. उनके इस काम के लिए देश के तमाम शहरों चाहे वो दिल्ली हो, कानपुर हो, इंदौर हो या कोई और शहर हर तरफ सम्मान‍ित किया जा रहा है. और ये सम्मान लाजिमी भी है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कहीं इस सम्मान के जरिये उनका जोखि‍म तो नहीं बढ़ा रहे. पढ़ें- रिपोर्ट.
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 2/8
देश भर में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें लोग पुलिस का सम्मान करने के लिए उनको टीका लगा रहे हैं, माला पहना रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की एक्टिविटी उन्हें अनजाने में कोरोना का संक्रमण दे सकती है.
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 3/8
अगर हम किसी के सम्मान में उस पर फूल बरसाते हैं या ताली बजाते हैं तो भी ये कि‍सी मायने में ठीक है लेकिन सम्मान में माला पहनाना, मिठाई ख‍िलाना या हाथ मिलाना संक्रमण के लिहाज से गलत है.
Advertisement
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 4/8
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के डॉ कौसर उस्मान का कहना है कि पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि उनकी ड्यूटी अधि‍क संख्या में ज्यादातर ऐसे इलाकों में सख्ती से लगाई गई है जहां कोरोना का संक्रमण अधि‍क है.
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 5/8
ऐसे में उन्हें विशेष सहूलियत बरतनी चाहिए. इसके अलावा सम्मान करने वालों को भी ध्यान रखना चाहिए कि आप उनके सम्मान में ये 4 बातें विशेष तौर पर ध्यान रखें.
1. माला न पहनाएं
2. मिठाई न खिलाएं
3. हाथ न मिलाएं
4. टीका न लगाएं
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 6/8
बता दें कि कोराेना संक्रमण को  लेकर डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी दिशानिर्देशों में भी फ्रंटलाइन वरियर्स के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. जो लोग कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रहे हैं वो सोशल डिस्टेंसिंग का हरहाल में पालन करें.
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 7/8
अगर वो ऐसे किसी आयोजन में हिस्सा ले भी रहे हैं तो किसी भी चीज को छूने से बचें. फूलमाला आदि से साफ इन्कार करें. इस तरह के आयोजनों से बचकर ही वो अपने साथ साथ समाज की सुरक्षा कर सकते हैं.
कोरोना वीरों के सम्मान में कहीं उनका जोखिम न बढ़ा दें आप...?
  • 8/8
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स संक्रमित पाए गए हैं. रविवार 19 अप्रैल को इंदौर के पुलिस अध‍िकारी टीआई देवेंद्र कुमार की भी कोरोना से मौत हो गई. अब उन्हें मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा.

(सभी फोटो: प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement