सीनेट में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की संसदीय नेता और वॉशिंगटन में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत रही शेरी रहमान ने तारिक की विवादित टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'मौलाना को मीडियाकर्मियों से माफी मांगनी ही चाहिए थी, लेकिन उन्होंने अभी तक मुल्क की महिलाओं से माफी क्यों नहीं मांगी है.'
Photo: Facebook