scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम

घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 1/9
कोरोना के संकट काल में देश में रक्तदान की कमी आ गई है. सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर रही है जो रक्तदान करके किसी का जीवन बचाना चाहते हैं. इसके लिए मोबाइल यूनिट से घरों में जाकर भी रक्तदान कराया जा सकता है. आइए जानते हैं कि किस तरह रक्तदान के लिए कहां से संपर्क क‍िया जा सकता है. पूरी विध‍ि समझ‍िए.

घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 2/9
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण रक्तदान में कमी आई है. हमने निर्णय लिया है कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जहां-जहां संभव हो, रक्तदान करने वालों से ब्लड उनके घर पर जाकर लिया जाए. साथ ही रक्तदान करने वालों को उनके घर से सुविधाजनक तरीके बुलाकर लाया जाए और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाए.
घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 3/9
इस बारे में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का कहना है कि रक्त दान प्रक्रिया से COVID-19 फैलने का खतरा नहीं है. इसके लिए सोसायटी (आईआरसीएस) स्टाफ के साथ ब्लड डोनर्स की थर्मल स्कैनिंग के जर‍िये पूरी जानकारी लेकर, पूरी सुरक्षा के साथ रक्त लेती है. इसके लिए दस्ताने, मास्क आदि के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जा रहा है.
Advertisement
घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 4/9
दिल्ली में ऐसे कर सकते हैं दान

रक्त सेवाओं को आवश्यक सेवाओं के रूप में घोषित करते हुए, आईआरसीएस ने 13 अप्रैल, 2020 से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोबाइल ब्लड कलेक्शन यूनिट्स भेजकर रक्तदान शिविर आयोजित करना शुरू किया है. इसमें रक्तदान के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन बहुत अनिवार्य रूप से किया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल वैन को वैन को नियमित रूप से डिसइनफेक्टेड यानी कीटाणुरहित किया जा रहा है.

घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 5/9
ऐसे कर सकते हैं दान

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अनुसार अगर आपके इलाके में तकरीबन 25  लोग स्वैच्छ‍िक रक्तदान करना चाहते हैं तो आप मोबाइल कलेक्शन यूनिट से संपर्क करके उन्हें इलाके में बुला सकते हैं. यहां आपको एक ऐसा कमरा उपलब्ध कराना होगा, जहां से एक एक करके सबसे रक्त लिया जा सके.

घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 6/9
जानें- कितने दिन तक आपका ब्लड रहता है सेफ

बता दें कि एक बार रक्त लेने के बाद विशेष पैकिंग में उसे 35 दिन से लेकर एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है. इसे सेफ रखने के लिए बने फैगम बैग में लाल रुधिर कणिकाओं को 42 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है, जबकि प्लेटलेट्स को केवल पांच दिनों तक ही सुरक्षित रखा जा सकता है.
घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 7/9
कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों का प्लाज्मा काफी काम आ रहा है. अगर प्लाज्मा को सेफ रखने की बात करें तो रक्त का फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा सही तरीके से रखा जाए तो इसका एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 8/9
खून की जरूरत हो या रक्त दान करना चाहते हैं तो करें संपर्क

इंडियन रेडक्रॉस ने अपने यहां एक कंट्रोल रूम स्थापित कर ब्लड की आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की है. कोई भी व्यक्ति रक्त के लिए 011-23359379, 9319982104 और 9319982105 नंबरों पर फोन कर सकता है. वहीं जो लोग रक्तदान करना चाहते हैं वे भी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
घर बैठे कर सकते हैं कोरोना रोगियों की मदद, दानियों में आएगा नाम
  • 9/9
वहीं इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल ई-रक्त कोश के जरिए देश भर के ब्लड बैंकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो तो वह इससे संपर्क कर सकता है. ईरक्त कोश की वेबसाइट पर सीधे जाकर इससे संपर्क किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में आप भी आसान तरीके से रक्तदान कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement