आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तबलीगी जमात के टेस्ट किए गए 10,263 सदस्यों में से 539 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 404 रायविंद मरकज से जबकि 31 लोग हाफिजाबाद से हैं.
पंजाब प्रांत के कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 2160 के पार हो चुकी है. इसका मतलब यह हुआ कि पंजाब प्रांत में हर चौथा कोरोना पॉजिटिव जमाती है.