scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए ऑटो जगत की कौन सी रही बड़ी खबरें....

जानिए ऑटो जगत की कौन सी रही बड़ी खबरें....

1649 सीसी वाली इस बाइक को गोवा में चल रहे India Bike Week 2017 में लॉन्च किया गया. बाइक की कीमत 29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इतनी कीमत में आप बीएमडब्ल्यू की कार खरीद सकते हैं. देश की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो को कंपनी बंद कर सकती है. पिछले तीन -चार महीनों से अधिकतर डीलरशिप ने टाटा नैनो के ऑर्डर लेने भी बंद कर दिए हैं. इन शोरूम पर हाल ही में आए मॉडल- टिगोर, टियागो, हेक्सा और नेक्सन को ही डिस्प्ले के रूप में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नैनो अब उन मॉडल्स में शामिल हो गई है जिनका महीने का प्रोडक्शन और बिक्री घट गई है.

Advertisement
Advertisement