नानाजी देशमुख की जयंती समारोह में पीएम मोदी ने किया गरीबी हटाओ मिशन का आगाज, 50 हजार गांवों से गरीबी मिटाने का लक्ष्य, श्रद्धांजलि के बाद उनकी तस्वीर वाला टिकट का लोकार्पण. दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीच्यूट में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, अलग -अलग क्षेत्र में काम करने वाले दस हजार लोगों को मिला था न्योता.