खास सेल्फी के लिए तैयार किया गया स्मार्टफोन Oppo F5 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले महीने फिलिपिंस में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि 6 इंच डिस्प्ले और AI ब्यूटीफिकेशन फीचर वाला Oppo F5 Youth भी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी कोई ज्यादा जानकारी नहीं साझा की गई है.Oppo F5 के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है और ये ब्लैक और गोल्ड एडिशन में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक Oppo F5 को 9 नवंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. हालांकि 6GB रैम वाला वैरिएंट दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध रहेगा.