जोमैटो के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी नायका 28 अक्टूबर को अपना IPO लेकर आने वाली है. कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 1 हजार 85 से 1 हजार 1 सौ 25 रुपए प्रति शेयर तय किया है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऑपरेट करने वाली ये कंपनी IPO के जरिए 5 हजार 2 सौ 52 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसमें 6 सौ 30 करोड़ रुपए फ्रेश इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा. प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 4 करोड़ 31 लाख शेयर्स बेचेंगे. इसकी किमत 4 हजार 7 सौ 23 करोड़ रुपए होगी.