आज के समय युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या है रोजगार की. नौकरियों के अवसरों का सीमित होना युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी चुनौती का अहम कारण है. कोरोना महामारी के चलते ये समस्या और काफी बढ़ गई है. वहीं स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास कारोबार के लिए आइडिया तो हैं, लेकिन पैसा नहीं है. ऐसे युवाओं को हम बताने जा रहे हैं सरकार की 4 योजनाएं. इन 4 योजनाओं का लाभ लेकर आप भी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. साथ ही कर्ज समय पर चुकाने वाले लोगों को 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी. ऐसी ही कुछ लाजवाब Government Schemes का नाम है- Mudra Loan, StandUp India Scheme, MSME Loan, PM SVANidhi. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.