सोने की कीमत जीएसटी मिलाकर 10 ग्राम के लिए ₹1 लाख के पार पहुंच गई. 2025 में अब तक सोने के दाम 27% बढ़ चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब $3500 प्रति औंस पर है. जानकारों के अनुसार, वैश्विक ब्याज दरों में कटौती, टैरिफ़ और महंगाई की आशंका, और वैश्विक मंदी के डर जैसे कारणों से सोने में ये रिकॉर्ड तेजी आई है.