scorecardresearch
 

इन स्टेशनों से महाकुंभ के लिए 3 और स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लीजिए टाइमिंग

Mahakumbh Special Trains: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की संख्या और डिमांड को देखते हुए प्रयागराज के लिए संचालित स्पेशल ट्रेनों में इजाफा कर रही है. अब वेस्टर्न रेलवे ने 3 नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिनकी बुकिंग 6 फरवरी से शुरू होगी.

Advertisement
X
महाकुंभ के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 (Mahakumbh 2025) में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और उनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने सैकड़ों अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की हैं. अब पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की डिमांड और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो अहमदाबाद-जंघई, साबरमती-बनारस और विश्वामित्री-बलिया के बीच दौड़ेंगी. तीनों ट्रेनों 09405, 09453 और 09139 की बुकिंग 06 फरवरी गुरुवार से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी.

Advertisement

अहमदाबाद-जंघई स्पेशल ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन तीन ट्रेनों में ट्रेन संख्‍या 09405/09406 अहमदाबाद - जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल (4 राउंड), 13 और 17 फरवरी को अहमदाबाद से 22:40 बजे चलेगी, जबकि 04:30 बजे जंघई पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09406 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल 15 और 19 फरवरी को जंघई से 08:30 बजे चलेगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

इस रूट में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे. 

साबरमती-बनारस स्पेशल ट्रेन 
दूसरी ट्रेन संख्‍या 09453/09454 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (2 राउंड) हैं. इसमें 09453 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल 21 फरवरी को साबरमती से 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन 16:00 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09454 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी को बनारस से 19:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 00:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

Advertisement

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल
ट्रेन संख्‍या 09139/09140 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल (02 राउंड) में ट्रेन नंबर 09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी को विश्वामित्री से 08:35 बजे चलेगी और अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को 23:30 बजे बलिया से चलेगी और तीसरे दिन 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी.

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, गोविंदपुरी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09139 का वडोदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement