
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए आगाह किया है. बैंक ने कई तरह के पर्सनल डिटेल्स का ब्योरा देते हुए सचेत किया है कि इनके बारे में अगर उन्होंने किसी और से जानकारी साझा की तो उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है.
स्टेट बैंक ने कहा है कि सभी ग्राहकों को अपनी निजी जानकारी अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए. उन्होंने अगर किसी से इसे साझा किया तो उनका बैंक अकाउंट तत्काल खाली हो सकता है. बैंक ने कहा कि अगर किसी के साथ किसी तरह का बैंकिंग फ्रॉड हो जाता है तो उसे तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम सेल को देनी चाहिए. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी.
ये जानकारी किसी को न दें
बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अपने पैन का विववरण, मोबाइल नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम पिन, यूपीआई पिन, यूपीआई वीपीए, आईएनबी ब्योरा आदि जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए.

लोन के नाम पर भी ठगी
स्टेट बैंक ने कहा है, 'हमें यह पता चला है कि कुछ अज्ञात लोग एसबीआई लोन फाइनेंस जैसी कंपनी नाम या किसी मिलते-जुलते संस्था का नाम और स्टाइल अपनाकर लोन की पेशकश कर आम जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हम जनता को आगाह करना चाहते हैं कि एसबीआई लोन फाइनेंस जैसी किसी कंपनी से हमारा कोई रिश्ता नहीं है.'

गौरतलब है कि खासकर कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है, तबसे साइबर क्राइम भी काफी बढ़ गया. साइबर ठग लोगों को तरह-तरह के ऑफर देकर उनसे पर्सनल जानकारी लेने की कोशिश करते रहते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी ने ऐसी जानकारी साझा कर दी या ठगों के भेजे किसी लिंक पर क्लिक कर दिया तो उनके बैंक एकाउंट से पूरा पैसा साफ हो जाता है.