हर नए महीने की शुरुआत की तरह ही आने वाले जुलाई महीने में भी कई चेंज (Rule Change From July) देखने को मिलेंगे. खासतौर पर भारतीय रेलवे बड़े बदलाव लागू करने जा रही है. इनका सीधा असर रेल यात्रियों पर पड़ने वाला है. Railway Rule Change पर गौर करें, तो इस में किराए में बढ़ोतरी से लेकर IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुकिंग तक के नियम बदल रहे हैं. वहीं एक बदलाव महीने के बीच में लागू किया जाएगा. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
पहला बदलाव- रेल किराए में बढ़ोतरी
जुलाई का महीना कई बड़े बदलावों को लेकर आने वाला है और इनमें भारतीय रेलवे से जुड़े चेंज भी शामिल हैं. महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई, 2025 से Indian Railway यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रही है, हालांकि ये मामूली इजाफा होगा लेकिन कई वर्षों में Train Ticket Hike पहली बार होगा. इसके तहत खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली हो सकती है. रेल किराए में होने वाले इस बदलाव में नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा देखने को मिलेगा.
हालांकि, कुछ सेगमेंट इस बढ़ोतरी से अप्रभावित रहेंगे, जैसे 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए Second Class Train Ticket की कीमतों और MST में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए किराया प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ जाएगा.
दूसरा बदलाव- Tatkal टिकट बुकिंग रूल
अगले महीने पहली जुलाई से ही रेलवे से जुड़ा जो दूसरा बदलाव लागू होने जा रहा है, वो तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking Rule Change) से संबंधित है और एक महत्वपूर्ण डिजिटल अपडेट के साथ 1 जुलाई 2025 से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. रेल मंत्रालय की ओर से बीते दिनों इस चेंज का ऐलान करते हुए कहा गया था कि भारतीय रेलवे के इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल बुकिंग स्कीम का लाभ जरूरतमंद और सही उपयोगकर्ताओं को मिल सके.
इसके अलावा Indian Railway ने ऑथेराइज्ड बुकिंग एजेंटों पर भी कई तरह के बैन लगाए हैं और इनमें एक ये है कि एजेंट अब बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. नई टाइमिंग के बारे में बताएं, तो AC Class Ticket के लिए सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और Non-AC के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक ये प्रक्रिया चालू रहेगी.
तीसरा बदलाव- OTP ऑथेंटिकेशन
जुलाई महीने में रेलवे से जुड़े तीसरे बदलाव की बात करें, तो ये भी तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है. दरअसल, 1 जुलाई 2025 से जहां आधार वेरिफाइड यूजर्स को ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए Online Tatkal Ticket Booking करने की अनुमति होगी, तो 15 जुलाई से इस काम के लिए आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा. ऐसी उम्मीद है कि Tatkal Ticket बुकिंग के दौरान होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए काउंटर आधारित तत्काल टिकट भी आधार सत्यापन के बाद बुक किए जा सकेंगे.