scorecardresearch
 

Sintex Industries Delisting: इस शेयर की कीमत 0 होना तय, अगर आपके पास भी है Stock तो नहीं मिलेगा एक पैसा!

Reliance Acquire Sintex: आने वाले दिनों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी RIL की होने वाली है. क्योंकि सिंटेक्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (COC) ने RIL और ACRE की ओर से पेश की गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है. 

Advertisement
X
Sintex Industries Delisting Process
Sintex Industries Delisting Process
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sintex Industries के शेयरों की वैल्यू होगी जीरो
  • जानकारी के अभाव में निवेशक अभी भी कर रहे निवेश

कर्ज से डूबी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Limited)  इन दिनों दिवालिया समाधान (insolvency resolution) प्रक्रिया से गुजर रही है. आने वाले दिनों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी RIL की होने वाली है. क्योंकि सिंटेक्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (COC) ने RIL और ACRE की ओर से पेश की गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है. 

दरअसल, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि RIL और ACRE द्वारा संयुक्त रूप से लाई गई समाधान योजना में प्रस्ताव किया गया है कि कंपनी की मौजूदा शेयर कैपिटल को घटाकर जीरो कर दी जाएगी, और कंपनी को BSE और NSE से डिलिस्ट कराया जाएगा. 

जल्द ही Sintex Industries पर RIL का कब्जा 

इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज से सिंटेक्स का नाम जुड़ते ही कुछ निवेशक शेयर खरीदने लगे. जबकि एक्सचेंज फाइलिंग में साफ कर दिया गया है कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को BSE और NSE से डिलिस्ट कराया जाएगा. सोमवार को Sintex Industries के शेयर 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगकर 7.80 रुपये पर बंद हुआ.

नितिन कामत ने किया आगाह

दरअसल, ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी निवेशक उनके प्लेटफॉर्म पर सिंटेक्स के शेयर खरीद रहे हैं, जबकि आने वाले दिनों में स्टॉक की वैल्यू जीरो होने वाली है.

Advertisement

यानी स्टॉक की कीमत 0 होना तय है. नितिन कामत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि निवेशक जानकारी के अभाव में Sintex Industries के शेयर खरीद रहे हैं. निवेशक सिर्फ इसलिए स्टॉक खरीद रहे हैं कि सस्ते में मिल रहे हैं. लेकिन उन्हें असली वजह नहीं पता है. 

भूलकर भी नहीं खरीदें शेयर

अगर आपने भी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में पैसे लगाए हैं तो आपका पूरा निवेश जीरो होने वाला है. क्योंकि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयर डिलिस्ट हो जाएंगे और दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत इक्विटी जीरो रह जाएगी. ऐसे में अगर आपके पास सिंटेक्स के शेयर हैं तो जल्द बेचकर बाहर निकल जाएं. 

बता दें, Armani, Hugo Boss, Diesel और Burberry जैसे लक्जरी फैशन ब्रांड को कपड़े सप्लाई करने वाली कंपनी सिंटेक्स के ऊपर 27 कर्जदाताओं का कुल 7,534.60 करोड़ रुपये का बाकी है. फैब्रिक बिजनेस से जुड़ी सिंटेक्स में Ares SSG Capital की बड़ी हिस्सेदारी है. गौरतलब है कि साल 2017 में Sintex Plastics Technology को Sintex Industries से अलग किया गया था. Sintex Plastics Technology वाटर स्टोरेज टैंक बनाती है.

 

Advertisement
Advertisement