प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई योजनाओं (Central Govt Schemes) की शुरुआत की है. हालांकि इनमें से कुछ योजनाएं अब आम लोगों को भारी पड़ रही हैं. ऐसी ही दो योजनाएं हैं 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)' और 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)'. कई लोग इन दो योजनाओं को बंद कराना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसका प्रोसेस पता नहीं है. वहीं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (Bank Account) वाले लोग सभी अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाने से परेशान हैं.
2015 में लॉन्च हुई दोनों बीमा योजनाएं
केंद्र सरकार (Central Govt) ने देश के हर नागरिक को जीवन बीमा के दायरे में लाने के लिए मई 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) लॉन्च की थी. पहले इसका प्रीमियम (PMJJBY Premium) 330 रुपये था और इसमें 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता था. अब एक जून 2022 से इसका प्रीमियम बढ़कर 436 रुपये हो गया है. इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को भी 2015 में लॉन्च किया गया था. यह एक्सीडेंटल बीमा 12 रुपये सालाना प्रीमियम (PMSBY Premium) पर मिलता था. अब इसका प्रीमियम बढ़कर सालाना 20 रुपये हो गया है.
इस कारण लोगों को हो रही परेशानी
इन दोनों योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. हर साल एक जून तक दोनों योजनाओं का प्रीमियम बैंक अकाउंट से खुद ही कट जाता है. लोगों को इसी कारण परेशानी हो रही है. बहुत सारे लोगों के पास पहले से ही बेहतर और ज्यादा कवरेज वाला बीमा उपलब्ध है. ऐसे लोग इन दोनों बीमा को ऑप्ट नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके बैंक अकाउंट से प्रीमियम कट रहा है. इसी तरह एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वालों को इस बात की परेशानी हो रही है कि उनके हर खाते से प्रीमियम कट जा रहा है. ऐसे लोग चाहते हैं कि किसी एक अकाउंट से ही प्रीमियम कटे, क्योंकि लाभार्थी एक ही व्यक्ति है.
ऐसे बंद कराएं ऑटो डेबिट (how to stop pmjjby auto debit)
लाखों लोग इन दोनों योजनाओं से बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसका प्रोसेस ही मालूम नहीं है. आपको बता दें कि इन दोनों योजनाओं से बाहर निकला जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी और बैंक के ब्रांच जाना पड़ेगा. आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाउंट से ऑटो-डेबिट इंस्ट्रक्शन को बंद करने का रिक्वेस्ट करना होगा. इतना करने से आपका प्रीमियम कटना बंद हो जाएगा, इस बात की भी गारंटी नहीं है. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिनमें रिक्वेस्ट करने के बाद भी बैंक प्रोसेस नहीं करते हैं और लोगों के खाते से प्रीमियम कटते रहता है. इस कारण आपको रिक्वेस्ट करने के बाद लगातार फॉलो-अप लेते रहने की जरूरत पड़ सकती है.