पैसा बचता नहीं है, फिर कैसे सेविंग करें? कुछ लोग हमेशा यही दोहराते हैं, जबकि कुछ लोग कहते हैं कि इस महंगाई में 2-5 हजार बचने से भी कुछ नहीं होने वाला है. अगर आपकी भी यही समस्या है कि जॉब के बावजूद अभी पैसा नहीं बच रहा है तो फिर इसमें आपकी गलती है. क्या गारंटी है कि सैलरी बढ़ने के बाद आप पैसे बचा लेंगे?
खासकर अगर आप प्राइवेट जॉब में हैं और सेविंग को लेकर गंभीर नहीं हैं तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है. इसपर आपको गंभीरता से सोचने की जरूरत है. क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता है, इसलिए अगर आप भविष्य को लेकर सजग हैं तो वर्तमान में ही उसपर अमल करना पड़ेगा.
करोड़पति बनने का फॉर्मूला?
दऱअसल, आज की तारीख में फ्यूचर को दो तरीके से देखने की जरूरत है. पहला- आज से 10 साल के बाद घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई वगैरह. दूसरा- रिटायरमेंट, यह प्राइवेट जॉब वालों के लिए ज्यादा जरूरी है, क्योंकि जब आप में जॉब में नहीं रहेंगे, तब जरूरतें कैसे पूरी होंगी? क्योंकि अगर आप अभी जवान है, तो बुढ़ापा भी आएगा. लेकिन बुढ़ापे में दिक्कत न हो, खासकर आर्थिक तौर पर, इसके लिए हर किसी को सही वक्त पर कदम उठाना चाहिए.
जब आप जब आप निवेश का पहला कदम बढ़ा देंगे तो फिर लक्ष्य अपने आप आसान होते जाएंगे. इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन इसके लिए निवेश के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. ये सच है कि आज के जमाने में करोड़पति बनना कोई मुश्किल लक्ष्य नहीं है. आप छोटी-छोटी राशि जोड़कर टारगेट तक पहुंच सकते हैं.
आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप हर महीने 5000 रुपये बचाते हैं, तो कितने दिन में करोड़पति बन जाएंगे. एक मध्यम आय वालों के लिए हर महीने 5000 रुपये बचाना मुश्किल काम नहीं है. शुरुआत आप 5000 रुपये करें फिर कुछ वर्षों में ही आपको पता चल जाएगा कि आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने के लिए बहुत बड़ी राशि नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति होनी चाहिए.
आइए समझते हैं कैलकुलेशन
आइए पूरा गणित समझाते हैं कि कैसे आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए पैसे कहां निवेश करें? आज की तारीख में हर कोई म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को लेकर वाकिफ हैं. आप महज 500 रुपये महीने से म्यूचुअल फंड में SIP की शुरुआत कर सकते हैं, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है.
ऐसे में जब आप हर माह म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये SIP करेंगे, और अगर उसपर सालाना 15% रिटर्न मिलता है तो 22 साल के बाद आप करोड़पति बन जाएंगे. आप के पास कुल 1.03 करोड़ रुपये होंगे. जबकि इन 22 साल में आप कुल 13.20 लाख रुपये जमा करेंगे.
वहीं अगर सालाना रिटर्न 17 फीसदी मिल जाता है तो फिर 5000 रुपये मंथली निवेश पर आप म्यूचुअल फंड से 20 साल में ही 1.01 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. यही नहीं, अगर आप 5000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत करते हैं और सालाना इसमें केवल 10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से भी 20 साल के बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये होंगे. यानी अगर आप अभी से 5000 रुपये महीने की SIP करते हैं तो साल 2044 में आप महज 1 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे.
अगर मंथली SIP (एसआईपी) 5000 रुपये महीने करते हैं और निवेश में सालाना 10 फीसदी का इजाफा होता है, तो उसपर 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है 20 साल के बाद आपको कुल 1,39,18,156 रुपये मिलेंगे. जबकि इस दौरान आप कुल 34,36,500 रुपये निवेश करेंगे. हालांकि ये केवल 5000 रुपये महीने के हिसाब कैलकुलेट किया गया है, जो कि कम से कम हर महीने 25 हजार से 30 हजार रुपये कमाने वाले कर सकते हैं. अगर निवेश की राशि को दोगुनी कर दी जाए तो स्वभाविक है कि रिटर्न भी दोगुना हो जाएगा, तो आप SIP की ताकत समझ सकते हैं.
(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)