पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में भारत के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उनके इस प्रदर्शन से देशभर में खूशी है. नीरज चोपड़ा ने इस सीजन में अपना बेस्ट देते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता. इस बीच, यूएस की एक स्टार्टअप कंपनी ने सभी भारतीय के लिए बड़ा ऐलान किया है. एटलीज के फाउंडर और सीईओ मोहक नाहटा ने घोषणा किया है कि कंपनी पेरिस ओलंपिक से पहले किए गए वादे का सम्मान करते हुए सभी भारतीयों को मुफ्त वीजा देगी.
यह वही कंपनी है, जिसके सीईओ ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अगर भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वह व्यक्तिगत रूप से सभी को मुफ्त वीजा भेजेंगे. हालांकि नीरज चोपड़ा ने आखिरकार सिल्वर जीता है, लेकिन कंपनी ने अपने ऐलान को बरकरार रखने का फैसला किया है.
कंपनी के सीईओ ने क्या किया ऐलान?
स्टार्टअप के सीईओ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा कि मैंने गोल्ड मेडल जीतने पर मुफ्त वीजा देने का वादा किया था. लेकिन आज कहना चाहता हूं कि पदक का कलर नहीं भावना महत्वपूर्ण होती है. सिल्वर मेडल जीतने का जश्न मनाने के लिए मैं आज सभी भारतीयों के लिए मुफ्त वीजा की हमारी मूल पेशकश के साथ आगे बढ़ रहा हूं. यह पहल न केवल चोपड़ा के प्रदर्शन के प्रति उत्साह को दर्शाती है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और एकता का उत्सव भी है.
दोगुनी हुई कंपनी यूजर्स की संख्या
मुफ्त वीजा दुनिया भर के किसी भी देश के लिए निःशुल्क होगी, लेकिन यह सिर्फ एक दिन यानी आज के लिए होगी. इस रोमांचक ऑफर की घोषणा के बाद, एटलीस को शानदार प्रतिक्रिया मिली है. उनके प्लेटफॉर्म पर विजिट करने वालों की संख्या में 124% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस पहल के साथ ही उनके यूजर्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है.
सर्विस चार्ज भी माफ
कंपनी ने कहा कि सर्विस चार्ज और वीजा लागत दोनों देना होता है, लेकिन सभी भारतीय के लिए ये दोनों चार्ज माफ कर दिया गया है. भारतीय बिना किसी पेमेंट के वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल रही है.
गौरतलब है कि भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक मुकाबले में 89.45 मीटर की दूरी तय करके सिल्वर मेडल जीता था. दूसरी ओर पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोवर अरश नदीम ने गुरुवार को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस 2024 ओलंपिक फाइनल के दौरान 92.97 मीटर की दूरी तय करके ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया को चौंका दिया.