scorecardresearch
 

MS धोनी अब ये क्या करने लगे? शेयर बाजार का इतना ज्ञान... लोग लगाने लगे ठहाके!

बेंगलुरू में एक इवेंट के दौरान में महेंद्र सिंह धोनी शेयर बाजार को लेकर अपना नजरिया रख रहे थे. जो उनका एक अलग रूप था. वो शेयर बाजार से जुड़े टेक्निकल वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अंदाज वही बिंदास था. 

Advertisement
X
शेयर बाजार की कहानी, धोनी की जुबानी
शेयर बाजार की कहानी, धोनी की जुबानी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक सफल क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं, इसके अलावा वो एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर उभर रहे हैं. लेकिन अब धोनी का एक और अलग रूप देखने को मिला है. वो शेयर बाजार (Share Market) के बारे में गहराई से बात करते हुए नजर आए. 

दरअसल, बेंगलुरू में एक इवेंट के दौरान में महेंद्र सिंह धोनी शेयर बाजार को लेकर अपना नजरिया रख रहे थे. जो उनका एक अलग रूप था. वो शेयर बाजार से जुड़े टेक्निकल वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अंदाज वही बिंदास था. 

अब शेयर बाजार एक्सपर्ट धोनी?

वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के बीच बैठे हैं. एक सवाल के जवाब में धोनी चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'ये लोग खुश हो रहे हैं और दो दिन में मेरा पोर्टफोलियो 8 फीसदी गिर चुका है. ये लोग एक दिन कहते हैं कि आज निफ्टी के लिए 19300 पर मजबूत सपोर्ट है और ऊपर जाएगा. लेकिन अगले दिन निफ्टी 18800 पर आ जाता है और फिर ये कहते हैं कि अब तो बाजार नीचे जाएगा.' धोनी के इस अंदाज पर उनको सुनकर लोग ठहाके लगने लगते हैं, क्योंकि वो बेहद मजाकिया अंदाज में ये बातें कह रहे थे. 

Advertisement

लेकिन आखिरी में MS धोनी ने कहा कि ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं, देश का युवा अब स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आगे बढ़ रहे हैं और ये लोग उनको सही तरीके से गाइड कर रहे हैं. ये एक बेहतरीन काम है. 

धड़ाधड़ कर रहे थे टेक्निकल वर्ड इस्तेमाल

लेकिन जिस तरह से धोनी ने कहा कि दो दिन की गिरावट से उनका पोर्टफोलियो 8 फीसदी नीचे आ चुका है, उससे साफ है कि वो शेयर बाजार में हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में शेयर बाजार से जुड़े टेक्निकल वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, और ताजा हालात के बारे में भी चर्चा कर रहे थे. इस कार्यक्रम में शेयर बाजार से जुड़े लोग भी शामिल थे.

इसके अलावा कार्यक्रम धोनी ने क्रिकेट को लेकर भी कही रोचक कहानियां शेयर कीं. मैदान पर सटीक रणनीति के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी यहां बैचलरों को सलाह देते दिखे. धोनी उन लोगों को एक खास संदेश देते दिखे, जो सोचते हैं कि 'मेरी वाली अलग है'. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादी और प्यार के बारे में बोलते हुए एमएस धोनी ने कहा- इसलिए, अगर आपको कोई ऐसा मिले, जिससे आप वास्तव में खुश हैं तो कृपया शादी कर लें. 
  
बता दें कि धोनी ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. उसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि, वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. क्रिकेट के अलावा धोनी खेती में हाथ आजमा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement