अगर आप हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक इस IPO को लेकर हर तरह के निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है.
दरअसल, Harsha Engineers में अप्लाई करने के लिए आज आखिरी तारीख है. सब्सक्रिप्शन के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक यह आईपीओ 20 गुना भर चुका है. जबकि अभी निवेशकों के पास अप्लाई के चंद घंटे बचे हैं. रिटेल का हिस्सा 14 गुना भर चुका है, वहीं NII कैटेगरी सबसे ज्यादा 44 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
GMP से इतनी कमाई के संकेत
अहमदाबाद बेस्ड Harsha Engineers International के IPO से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही है. इसके GMP में तेजी का सिलसिला जारी है. आईपीओ ओपन होने से पहले ही GMP में मोटी कमाई का संकेत दे रहा था. ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो आज इस IPO का अनलिस्टेड मार्केट में GMP करीब 235 रुपये प्रति शेयर है. ipowatch के मुताबिक निवेशकों को 70 फीसदी तक लिस्टिंग गेन की संभावना है. वहीं तमाम ब्रोकरेज ने भी इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है.
अपने सेगमेंट में अव्वल है कंपनी
प्रीसिजन बियरिंग बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) का आईपीओ 14 सितंबर को ओपन हुआ था, हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल ने आईपीओ के लिए 314 से 330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस कंपनी के आईपीओ में 455 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर्स इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों के 300 करोड़ रुपये तक के शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है.
ऑफर फोर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप्स राजेंद्र शाह, हरीश रंगवाला, पिलाक शाह, चारूशीला रंगवालाऔर निर्मला शाह के शेयर बेचे जाएंगे. ओएफएस में पात्र कर्मचारियों को सब्सक्रिप्शन में रिजर्वेशन भी मिलेगा. साल 2010 में स्थापित यह कंपनी रेवेन्यू के आधार पर अपने सेगमेंट में अवल है.
इतना बड़ा है इस आईपीओ का एक लॉट
इस आईपीओ का साइज 755 करोड़ रुपये है. इसमें से 50 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. बाकी की 15 फीसदी हिस्सेदारी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है. इस आईपीओ के लिए एक लॉट में 45 शेयर रखे गए हैं. इसका मतलब हुआ कि इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम 45 शेयरों के लिए बोली लगाने यानी कम से कम 14,850 रुपये लगाने की जरूरत होगी. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)