scorecardresearch
 

Gold Rate: महीने के पहले दिन सस्ता हुआ या बढ़ गए दाम... जानिए 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate On 1st July: आज से जुलाई का महीना शुरू हुआ है और पहली ही तारीख को सोने की कीमतों ने लंबी छलांग लगा दी है. एमसीएक्स ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोना महंगा हुआ है, लेकिन अभी भी ये अपने हाई से काफी नीचे है.

Advertisement
X
सोने की कीमतों में जुलाई महीने के पहले दिन बड़ा बदलाव
सोने की कीमतों में जुलाई महीने के पहले दिन बड़ा बदलाव

सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते जून महीने में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इस दौरान ये अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंचीं. हालांकि, महीना खत्म होते-होते ये अपने हाई से काफी सस्ता (Gold Price Fall From High) हुआ है, लेकिन जुलाई महीने के पहले दिन इसमें जोरदार तेजी आई है और ये मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1328 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है. घरेलू मार्केट में भी मंगलवार को इसके दाम में तेज इजाफा देखने को मिला है, लेकिन अभी भी सोने का भाव अपने हाई से काफी कम बना हुआ है. 

जुलाई की शुरुआत में ही चमका सोना
सोने की कीमतों जुलाई महीने के पहले दिन आए बदलाव के बारे में बात करें, तो एमसीएक्स पर गोल्ड रेट में उछाल (MCX Gold Rate) आया है. 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस शुरुआती कारोबार में 825 रुपये चढ़कर 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था और शाम होते-होते ये 1328 रुपये की उछाल के साथ 97,403 रुपये पर पहुंच गया. 

इससे पहले जून महीने में Yellow Metal अपने लाइफ टाइम हाई लेवल 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. हालांकि, ये स्तर छूने के बाद सोने की कीमतों में तेज गिरावट भी देखने को मिली. 1 जुलाई 2025 को बढ़ोतरी के बावजूद सोना अपने हाई से 3675 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है. 

Advertisement

घरेलू मार्केट में हाई से इतना सस्ता गोल्ड 
अब बात करें घरेलू मार्केट में सोने के दाम के बारे में, तो यहां भी Gold Price में मंगलवार को तेज इजाफा देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com पर अपडेट किए गए अलग-अलग क्वालिटी के प्राइस पर नजर डालें, तो जो 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड सोमवार 30 जून को 95,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वो पहली जुलाई को 1479 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 97,430 रुपये का हो गया.  

अन्य क्वालिटी के दाम के बारे में बात करें, तो 22 कैरेट गोल्ड का दाम 97,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 20 कैरेट सोना अब 89,246 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 18 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 73,073 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 14 कैरेट का दाम 56,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बता दें कि IBJA पर मौजूद ये कीमतें बिना 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के होती हैं. इनके जुड़ने से कीमतों में इजाफा हो जाता है. 

हॉलमार्क से Gold की शुद्धता पहचानें
सोने की शुद्धता आप अपनी ज्वेलरी पर अंकित हॉलमार्क के जरिए आसानी से जान सकते हैं. ज्यादातर Jewellery बनवाने में 22 Karat Gold का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 18 कैरेट सोने के आभूषण बनवाते हैं. आपके द्वारा बनवाई गई ज्वेलरी पर सोने की शुद्धता को दर्शाने वाला Gold Hallmark होता है. 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement