देश के अरबपति उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ रोचक पोस्ट करते रहते हैं. उनका एक नया पोस्ट तेजी से वायरल (Viral Post) हो रहा है, इसमें उन्होंने एक आर्मी ऑपरेशन का वीडियो शेयर कर बड़ी सलाह दी है. अपनी इस पोस्ट को उन्होंने मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) करार दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है?
Viral Tweet में क्या है खास?
Anand Mahindra ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक महज 10 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक आर्मी ऑपरेशन के तहत कुछ सिपाही एक घर पर पहुंचते हैं और अंदर घुसने की कोशिश करते हैं. घर का दरवाजा बंद होने के चलते उनमें से एक सिपाही अपनी ताकत का प्रदर्शन करने लगता है और दरवाजे पर लात मार-मारकर उसे तोड़ने का प्रयास करता है. एक के बाद एक वो कई लात मारता है, लेकिन दरवाजा नहीं खुलता.
दिमाग लगाते ही झट से खुला दरवाजा
महिंद्रा चेयरमैन द्वारा ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किए गए इस वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दरवाजे पर ताकत आजमाते हुए सिपाही के पीछे खड़ा एक अन्य सिपाही उसकी मदद के लिए पहुंचता है और ताकत के बजाय दिमाग का इस्तेमाल करता है. वो अपने साथी को लात मारने से रोकता है और हाथ से दरवाजे का हैंडल पकड़कर बाहर की तरफ उसे खोल देता है. दरअसल, इस वीडियो में ये दरवाजा अंदर से लॉक ही नहीं था.
कैप्शन में लिखी ये बड़ी बात
इस वीडियो को शेयर (Viral Video) करते हुए महिंद्रा चेयरमैन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बड़ी सलाह दी है. Anand Mahindra ने लिखा, 'आपको हमेशा दरवाजे पर चोट करने की जरूरत नहीं है. काम की जगह पर आपको अटेंशन पाने या समाधान निकालने के लिए स्मार्ट तरीके से सोचने (Think Smart) की जरूरत है. ऐसा भी हो सकता है कि आपके आगे बढ़ने के लिए दरवाजे हमेशा खुले हों.'
You don’t always have to bang on the door to get attention at work or to find a solution. Think smart. The door may already be open for you. #MondayMotivation pic.twitter.com/990tk79jqS
— anand mahindra (@anandmahindra) May 29, 2023
आनंद महिंद्रा ने कहा 'मंडे मोटिवेशन'
Monday Motivation बताते हुए शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को हजारों व्यूज (249.8K) मिल चुके हैं, करीब 5000 लोगों ने लाइक किया है. ट्विटर यूजर्स आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर आनंद महिंद्रा द्वारा डाले गए मोटिवेशनल ट्वीट्स (Tweet) को यूजर्स खासा पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही इस ट्वीट के साथ हुआ है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
एक करोड़ के पार फॉलोअर्स
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Chairman) सिर्फ मोटिवेशनल ट्वीट ही नहीं, बल्कि फनी फोटो और वीडियो भी अपने अकाउंट पर आए दिन पोस्ट करते रहते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर महिंद्रा चेयरमैन के फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है. उन्हें 10.5 मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं.