scorecardresearch
 

Amazon Layoff: पहले पिता को खोया...फिर नौकरी गई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द... लगाई मदद की गुहार!

दुनिया पर मंदी का साया बढ़ने के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) तेज हो गई है. पिछले साल Twitter-Facebook जैसी कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं अमेजन ने इस महीने की शुरुआत में 18000 कर्मियों की छंटनी का ऐलान किया था, जो शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
अमेजन की छंटनी के शिकार कर्मचारी ने किया भावुक पोस्ट
अमेजन की छंटनी के शिकार कर्मचारी ने किया भावुक पोस्ट

देश पर जैसे-जैसे मंदी (Recession) का खतरा गहराता जा रहा है, तमाम कंपनियों में छंटनी (Layoff) का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के कर्मचारियों पर हाल ही में बड़ी मार पड़ी है. ऐसे ही एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना जो दर्द बयां किया है, वो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, Amazon Layoff का शिकार कंपनी में बीते पांच साल से काम कर रहे सीनियर इंजीनियर ओमप्रकाश शर्मा (Omprakash Sharma) पर छंटनी की मार दोहरे तरीके से पड़ी. दरअसल, छंटनी के कुछ दिन पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था और उसके बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा. 

Amazon में छंटनी का दौर जारी
मंदी के साये में दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों ने छंटनी तेज कर दी है. भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच अमेजन इंडिया ने भी कई कर्मचारियों को बाहर (Amazon India Layoff) का रास्ता दिखाया है. Layoff से प्रभावित एक कर्मचारी ने लिंक्डइन अकाउंट पर इस छंटनी का दर्द बयां करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है. अमेजन इंडिया के गुरुग्राम ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि नौकरी जाने के चलते उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये पोस्ट तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. 

पहले पिता का निधन, फिर छूटी नौकरी 
Amazon के पूर्व इंजीनियर ओमप्रकाश शर्मा ने अपनी पोस्ट में बताया  कि 'बीता वर्ष 2022 मेरे जीवन का सबसे मुश्किल साल रहा है. मैंने अपने पिता को आईसीयू में दो से तीन महीने तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार खो दिया. ये वो समय था जबकि मैं अपने काम से भी करीब इतने ही दूर रहा था. इस सदमे से उबरने से पहले ही बीते 11 जनवरी को अमेजन इंडिया द्वारा हाल ही में की गई छंटनी में मेरी नौकरी भी चली गई.' गौरतलब है कि Amazon ने अपने वर्कफोर्स में करीब 18,000 लोगों को बाहर निकालने का ऐलान किया था. 

Advertisement

सहयोगियों से लगाई मदद की गुहार 
Layoff का शिकार हुए ओमप्रकाश शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'Amazon में उनका पांच साल का कार्यकाल उनके प्रोफेशनल करियर का सबसे शानदार समय रहा और उन्होंने इंडस्ट्री में सबसे स्मार्ट लोगों के साथ काम करते हुए इसका आनंद लिया.' इस बीच उन्होंने अपने सहयोगियों से मदद की गुहार भी लगाई है. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि मुझे आपसे थोड़ी मदद की जरूरत है, कृपया इस मैसेज को चारों ओर फैलाएं, जिससे मुझे सही अवसर मिलने में आसानी हो. 

छंटनी का शिकार लोगों का बढ़ाया हौसला
ओमप्रकाश शर्मा ने दोहरे सदमे को बर्दाश्त करते हुए भी अपना हौसला कायम रखा है. उन्होंने ऐसे लोगों को भी हौसला देने की कोशिश सोशल मीडिया के माध्यम से की है, जिन्होंने इसी तरह की स्थिति का सामना किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'जो लोग मेरी तरह मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो इस कठिन समय में वे सकारात्मक रहें, मोटीवेट रहें. जीवन में ये छोटी रुकावटें आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएंगी, संघर्ष करें और मजबूत होकर वापसी करें.'

 

Advertisement
Advertisement