scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Vedant Fashions IPO: आज खुल रहा Manyavar ब्रांड वाली कंपनी का आईपीओ, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

Vedant Fashions IPO Open
  • 1/7

त्यौहारों के कुर्ता-पायजामा हो या शादी-विवाह के लिए शेरवानी और लहंगा, देश में एथनिक वियर के सबसे बड़े ब्रांड में से एक ‘Manyavar’ और ‘Mohey' की मालिक कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 4 फरवरी को खुल रहा है. ऐसे में अगर आप इसमें निवेश की इच्छा रखते हैं तो यहां आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी.

Manyavar IPO Close Date
  • 2/7

आज खुलकर 8 को होगा बंद
Manyavar IPO 4 फरवरी को खुलकर 8 फरवरी 2022 को बंद होगा. इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा. जबकि कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2022 को लिस्ट होंगे. कंपनी 3,149 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 3,63,64,838 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रख रही है.

Manyavar IPO Anchor Investors
  • 3/7

एंकर निवेशकों से जुटाए 944.75 करोड़
आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 944.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके लिए कंपनी ने 75 निवेशकों को 1,09,09,450 शेयर आवंटित किए हैं.

Advertisement
Manyavar IPO Retail Investors
  • 4/7

रिटेल इंवेस्टर्स के लिए होंगे इतने शेयर
इस आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 35%, पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए 50% और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% शेयर रखे गए हैं.

Manyavar IPO Price Band
  • 5/7

आईपीओ का शेयर का प्राइस बैंड
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस 824 से 866 रुपये तय किया है. इसके लिए कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी करेगी.
 

Manyavar IPO Lot Size
  • 6/7

इतना होगा लॉट साइज
आईपीओ में निवेश करने के लिए 17 शेयर का एक लॉट होगा. रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट की बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम 14,722 रुपये और अधिकतम 1,91,386 रुपये निवेश किए जा सकेंगे.

Manyavar IPO Company Profile
  • 7/7

कंपनी के ब्रांड और स्टोर
कंपनी के पास मान्यवर और मोहे के अलावा Mebaz, Manthan और Twamev जैसे फैशन ब्रांड भी हैं. कंपनी के स्टोर देश के 212 शहरों में हैं.

Advertisement
Advertisement