scorecardresearch
 

इन रूट्स पर इंडिगो की 14 नई फ्लाइट्स शुरू, उड़ान स्कीम के तहत फैसला

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश में 14 नई उड़ानें शुरू की हैं. कंपनी ने बताया कि 14 नई उड़ानों की सुविधा 28 मार्च से शुरू की गई है. कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
उड़ान स्कीम के तहत नई उड़ान
उड़ान स्कीम के तहत नई उड़ान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 मार्च से इंडिगो की 14 नई फ्लाइट्स सेवा में
  • 'उड़ान' योजना के तहत छोटे शहरों से हवाई सफर
  • साल 2014 में उड़ान योजना की हुई थी शुरुआत

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश में 14 नई उड़ानें शुरू की हैं. कंपनी ने बताया कि 14 नई उड़ानों की सुविधा 28 मार्च से शुरू की गई है. कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. 

इंडिगो के मुताबिक 'उड़ान' योजना के तहत ये 14 नई उड़ानें शुरू की गई हैं. कंपनी ने बताया कि उसने भुवनेश्वर-इलाहाबाद, भुवनेश्वर-वाराणसी, भोपाल-इलाहाबाद, डिब्रूगढ़-दीमापुर, शिलांग-अगरतला और शिलांग-सिलचर सहित विभिन्न मार्गों पर इन उड़ानों को शुरू किया है.

उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डों के संचालकों द्वारा चुनी गई एयरलाइंस को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज से 4 साल पहले 27 अप्रैल 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत की थी. 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल कनेक्टिविटी की योजना के तहत पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी, ये उड़ान शिमला से दिल्ली के बीच उड़ी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्‍ता संभालते ही हवाई चप्पल पहनने वाले साधारण व्यक्ति को भी हवाई जहाज की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा था. सरकार इसके लिए उड़ान स्कीम लेकर आई. इसके तहत छोटे शहरों को बड़े शहरों और महानगरों से हवाई मार्ग के द्वारा जोड़ा जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement