scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

10 करोड़ लोगों को 3 महीने तक सरकार की तरफ से फ्री इंटरनेट का दावा, जानें सच्चाई

फ्री इंटरनेट का मैसेज वायरल
  • 1/6

आज की तारीख में हर हाथ में स्मार्टफोन हैं और इसे चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. अगर तीन महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिले तो हर कोई इस ऑफर का लाभ उठाना चाहेगा. दरअसल, एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है. (Photo: File)

10 करोड़ लोगों को फ्री इंटरनेट का दावा
  • 2/6

इस वायरल मैसेज को इस तरह से लिखा है कि इससे हर कोई प्रभावित हो जाए. क्योंकि दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 3 महीने तक सरकार की तरफ से फ्री में 10 करोड़ लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. (Photo: File)

वॉट्सऐप मैसेज में फर्जी दावा
  • 3/6

वॉट्सऐप पर वायरल मैसेज में कहा गया है कि भारत सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 100 मिलियन यूजर्स को तीने महीने वाला रिचार्ज प्लान फ्री में देने का वादा किया है. इस मैसेज में आगे कहा गया है, 'अगर आपके पास जियो, एयरटेल या Vi का सिम कार्ड है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. मैंने फ्रीच रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो.' (Photo: File)

Advertisement
PIBFactCheck में फर्जी मैसेज
  • 4/6

वॉट्सऐप पर इस मैसेज के साथ एक url दिया गया है, और लिखा है कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है. इस ऑफर को अप्रैल 2021 तक के लिए वैलिड भी बताया गया है. लेकिन वायरल मैसेज बिल्कुल फर्जी है. PIBFactCheck में इस दावे का फर्जी करार दिया गया है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. (Photo: File)

पीआईबी फैक्ट चेक ने की पड़ताल
  • 5/6

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वायरल मैसेज की असली सच्चाई के बारे में जानकारी दी है. पीआईबी फैक्ट चेक का कहना है कि उसने अपनी जांच में पाया है कि यह दावा फर्जी है. (Photo: File)

मैसेज के साथ आए url को क्लिक न करें
  • 6/6

पीआईबी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. PIBFactCheck में कहा गया है कि सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है, जिसके तहत 10 करोड़ लोगों को मुफ्त 3 महीने के लिए इंटरनेट सर्विसेज मिल रही हैं. इसलिए मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें. शायद आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. (Photo: File)
 

Advertisement
Advertisement